शनिवार, 7 सितंबर 2024

Lawyer, Advocate aur Barrister kise kahte hai ?

  आपने अक्सर ये नाम सुने होंगे लॉयर ,एडवोकेट और बैरिस्टर |  पर  क्या आपको इन नामो का मतलब पता है अगर नहीं पता है तो हम आपको इस लेख में बताएंगे | आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़े | 

   लॉयर किसे कहते है ?

जब कोई लॉ की डिग्री प्राप्त कर लेता है और वह लॉ के बारे में जानकारी रखता है तो उसे लॉयर कहते है | 

लॉयर किसी को भी क़ानूनी सलाह दे सकता है | लॉयर कानून का जानकार होता है | 

  एडवोकेट किसे कहते है ? 

 जब कोई भी लॉ की डिग्री प्राप्त कर लेता है और वह बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया की परीक्षा पास कर लेता है तो वह कोर्ट में केस लड़ने के लिए अधिकृत हो जाता है | अधिवक्ता को पहले अपने सीनियर वकील के अंदर रहकर प्रैक्टिस  करना होता है | जब वह प्रैक्टिस कर लेता है तो वह किसी का भी केस लड़ सकता है ||  

  बैरिस्टर किसे कहते है ?

  जब कोई लंदन की यूनिवर्सिटी से लॉ की पढाई करता है और लॉ की डिग्री प्राप्त करता है तो उसे बैरिस्टर कहते है | 

जैसे महात्मा गाँधी को बैरिस्टर कहा जाता है , महात्मा गाँधी जी लॉ की पढाई करने के लिए लंदन गए थे |