श्रीनिवास रामानुजन कौन थे ?
श्रीनिवास रामानुजन का जन्म २२ दिसंबर १८८७ को तमिलनाडु का एक शहर इरोड में हुआ था | उनके पिता का नाम श्री कुप्पूस्वामी श्रीनिवास आयंगर था | ये एक साडी के दूकान में क्लर्क का काम करते थे | उनकी माता का नाम श्रीमती कोमलताम्मा एक गृहणी थी |
रामानुजन ने किसकी खोज की ?
रामानुजन को गणित का जादूगर कहा जाता है | रामानुजन ने नकली थीटा फंक्शन की खोज की थी | यह खोज अपने जीवन के अंतिम वर्षो में की थी | रामानुजन को गणित से बहुत लगाव था |
रामानुजन की मृत्यु कैसे हुई ?
रामानुजन की मृत्यु काफी कम उम्र में ही हो गयी थी | इनकी मृत्यु ३२ वर्ष की उम्र में तपेदिक के कारण हो गयी थी
रामानुजन की गणित में क्या योगदान है ?
रामानुजन का गणित में बहुत बड़ा योगदान है | उनोहोने कुछ प्रमुख योगदान दिए जो निम्नलिखित है -
- अनंत श्रृंखला और सतत भिन्न
- रामानुजन - हार्डी संख्या
- नकली थीटा फंक्शन
- रामानुजन प्राइम और टाऊ फंक्शन
- कलन में प्रमेय
- आदि में इनका योगदान काफी महत्वपूर्ण है